सोपोर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद, 2 घायल

बारामुला। जम्मू कश्मीर के सोपोर में शनिवार शाम आतंकियों ने सुरक्षाबलों के एक दल पर हमला कर दिया। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए। इस दौरान सीआरपीएफ के एक ड्राइवर सहित दो जवान भी गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है। हमला करने वाले आतंकी फरार हो गए है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

शहीद जवानों की पहचान सीआरपीएफ की 179 बटालियन के हेड कांस्टेबल राजीव शर्मा, सिपाही खराडेय और सिपाही सतपाल के रूप में हुई है। जबकि घायलों में हेड कांस्टेबल एमसी घोष तथा सिपाही वाहन चालक जावेद निवासी कश्मीर शामिल हैं।


शनिवार को जिले के सोपोर अंतर्गत नूरबाग इलाके में बाबा क्रासिंग के पास सीआरपीएफ और पुलिस का संयुक्त दल ड्यूटी पर तैनात था, तभी आतंकियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और फरार हो गए। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य साथी घायल को तुरंत उपजिला अस्पताल सोपोर पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही दो जवानों ने दम तोड़ दिया जबकि एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं अस्पताल में एक सीआरपीएफ वाहन के चालक सहित दो जवानों का उपचार जारी है।


डीजीपी (पुलिस) दिलबाग सिंह ने सोपोर हमले की जानकारी देते हुए बताया है कि इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए हैं। जबकि दो जवान घायल हैं। ये सुरक्षाकर्मी रोजाना की तरह सोपोर कस्बे की मुख्य सड़क पर मयवाहन ड्यूटी दे रहे थे। आतंकियों को शायद इस बारे में पता था और उन्होंने पूरी योजना के साथ इस हमले को अंजाम दिया।